अनियंत्रित बाइक गड्ढे में कूदी चालक समेत महिला हुई घायल
जनपद एटा से संवाददाता विकास की खास खबर
जनपद एटा करछना घाट के अंतर्गत करछना पचदेवरा मार्ग पर 1 घंटे पहले तेज गति से अजय पुत्र पिंटू निवासी करछना हरिजन बस्ती अपनी मौसी पूजा को दवा दिलवा कर लौट रहा था। जहां बाइक तेज गति होने से अनियंत्रित हो गई। दोनों बाइक समेत गड्ढे में जा गिरे। जिससे जिससे अजय की मुंह हाथ पांव समय शरीर में गंभीर चोट आई। वही उसकी मौसी पूजा के हाथ व शरीर में चोट लगी। जिससे राहगीरों की मदद से गड्ढे से बाइक समेत निकालकर उपचार के लिए भेजा गया।