बम फटने से एक की मृत्यु एवं तीन घायल बम बांधने के दौरान हुए जोरदार विस्फोट
पश्चिम बंगाल प्रदेश ब्यूरो चीफ निशा शर्मा की खास रिपोर्ट
पश्चिम बर्दवान अंडाल :- बम बांधने के दौरान हुए जोरदार विस्फोट में इस व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि अन्य 3 लोग घायल बताए जा रहे हैं। यह घटना अंडाल थाना और पांडेश्वर विधानसभा क्षेत्र के जामबाद इलाके में घटी है और मृतक की पहचान 39 वर्षीय श्रवण चौधरी के रूप में हुई है। श्रवण चौधरी जामबाद इलाके का ही निवासी था
विधानसभा चुनाव से ठीक पहले हुई इस घटना को लेकर अब तक तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया है। पांडेश्वर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी जितेंद्र तिवारी ने आरोप लगाया है कि मृतक तृणमूल कांग्रेस का समर्थक था और उनकी हत्या करने के इरादे से बम बनाया जा रहा था। हालांकि तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने बीजेपी के आरोपों को बेबुनियाद बताया है। तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने कहा है कि इस घटना के साथ पार्टी का कोई संबंध नहीं है। बीजेपी झूठे आरोप लगा रही है।