खेत मे सिचाई करते वक्त बिजली के संपर्क ने आने स युवक की हुई मौत
संवाददाता धर्मेन्द्र कुमार शाह
जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश रिटर्न विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज़/ कोतवाली क्षेत्र के शासन चौकी क्षेत्र के ग्राम सिद्दीकला में खेत मे मोटर पम्प लगाते वक्त युवक बिजली के संपर्क में आ गया। जिससे युवक की मौत (death) हो गई। उमेश वैश्य पिता रामचंद वैश्य उम्र 22 वर्ष निवासी सिद्दीकला रविवार की दोपहर में खेत मे मोटर पम्प लगा रहा था। बिजली के संपर्क (Electrical contacts)में आने से मौत (death) हो गई।
मौके पर पहुँची शासन पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर, शव (Dead body)का पंचनामा तैयार कर, PM के लिए पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।