सीधी सिंगरौली सांसद श्रीमती रीति पाठक ने केंद्र में उठाई मांग -रेल परियोजना को मिले और बजट साथ ही सभी को मिले नौकरी :- सांसद रीति पाठक!!
सिंगरौली ब्यूरो चीफ विवेक पांडे की खास रिपोर्ट
मध्यप्रदेश{सीधी-सिंगरौली}:-लोकसभा संसदीय क्षेत्र सीधी की सांसद श्रीमती रीती पाठक ने रेल मंत्रालय की अनुदान मांगों पर चर्चा करते हुए ललितपुर सिंगरौली रेल परियोजना का मुद्दा उठाते हुए इसके लिए और बजट आवंटित करने की मांग के साथ - साथ जिनकी जमीन का अधिग्रहण हो रहा है उन्हें सभी को रेलवे में नौकरी देने की बात लोकसभा में रखी!!
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी #सुरेन्द्र #मणि #दुबे ने बताया कि आज लोकसभा सदन में रेल मंत्रालय के अनुदान मांगों को चर्चा के दौरान सासंद श्रीमती रीती पाठक ने वक्तव्य रखा एवं ललितपुर सिंगरौली रेल लाइन को रिवाइज स्टीमेट में पर्याप्त बजट उपलब्ध कराने तथा जिनकी भूमि अधिग्रहित की गई उन्हें रोजगार प्रदान करने ,सिंगरौली से निजामुद्दीन एक्सप्रेस को संचालित कर सप्ताह में 2 दिन करने सिंगरौली-भोपाल
एक्सप्रेस को संचालित कर नियमित करने* , सिंगरौली कटनी रेल मार्ग दोहरीकरण को पर्याप्त बजट उपलब्ध कराने और *संसदीय क्षेत्र के विभिन्न रेलवे क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज एवं अंडर ब्रिज की मांग रखी ! साथ ही बरगवां में ओवर ब्रिज की स्वीकृति प्राप्त होने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन , रेलमंत्री पीयूष गोयल , मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का क्षेत्र की जनता की ओर से आभार व्यक्त की!!
वही भाजपा जिला अध्यक्ष इन्द्रशरण सिंह चौहान ने इसके लिए सासंद श्रीमती रीती पाठक का आभार ज्ञापित करते हुए उनकी सक्रियता की तारीफ की है । सांसद श्रीमती पाठक ने लोकसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि मैं आश्वस्त हूं की हमारे रेल विहीन संसदीय क्षेत्रका स्वप्न इन मांगों को पूर्ण कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी के नेतृत्व वाली हमारी सरकार साकार करेगी!!
श्रीमती सांसद पाठक ने कहा कि 1997 में ललितपुर सिंगरौली रेल परियोजना 541 किलोमीटर की लगभग 827.24 करोड़ में स्वीकृत हुई थी किंतु कांग्रेस को अकर्मण्यता के कारण अब यह परियोजन लगभग 8248.39 करोड लागत की हो गई है ! इस वर्ष 366 करोड रुपए इस पर योजना के लिए आवंटित हुए हैं । सीधी जिला रेल विहीन है । दुर्भाग्य है कि कांग्रेस की सरकार के कारण ललितपुर सिंगरौली रेल परियोजना अभी तक पूरी नहीं हो पाई है । हम जल्दी ही पूर्ण करेंगे । सीधी की मिट्टी ने कई दिग्गज नेता दिए किंतु उनको साफ नियत ना होने के कारण यह परियोजना पूर्ण नहीं हो पाई है!!