एटा ब्रेकिंग बंटवारे को लेकर आपसी विवाद में भतीजे ने चाकुओं से गोद कर चाचा को उतारा मौत के घाट
संवाददाता मोहित यादव की लाइव रिपोर्ट
एटा कुसमरा चौकी क्षेत्र के ग्राम इंद्रपुर में बटवारे को लेकर आपसी विवाद में भतीजे ने चाचा की चाकू से घोंप कर घायल कर दिया हमले में ज्यादा रक्त बह जाने से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी हत्या की सूचना मिलते ही गांव में सन्नाटा छा गया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भिजवाया समाचार लिखे जाने तक घटना की कोई तहरीर नहीं दी गयी थी
शुक्रवार की देर सांय इंद्रपुर निवासी रामऔतार पुत्र दुर्विजय सिंह उम्र लगभग 45 वर्ष अपने दरवाजे पर बैठा था तभी उसके भतीजे ने आपसी बंटबारे को लेकर उस पर हमला कर दिया जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े हमलावर हमला करने के बाद फरार हो गया जब तक परिजन उनके पास पहुंचे तब तक उनकी म्रत्यु हो चुकी थी हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस फ़ोर्स मौके पर पहुंच गया। चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भिजबाया।