मेडिकल स्टोर के जांच के लिए टीम गठित,अवैध होने पर होगी कड़ी कार्यवाही
संवाददाता धर्मेन्द्र कुमार शाह
जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश रिटर्न विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज़/ मेडिकल स्टोर के जांच के लिए टीम गठित,अवैध होने पर होगी कड़ी कार्यवाही।कलेक्टर राजीव रंजन मीना के द्वारा जिले मे संचालित मेडिकल स्टोरो के वैधता सत्यापन हेतु पूर्व से ही जिला स्तर पर टीम का गठन किया गया। कलेक्टर श्री मीना ने मुख्या चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये है कि समय समय पर गठित टीम के द्वारा मेडिकल स्टोरो की जॉच की जाये कि मेडिकल स्टोर वैध रूप से संचालित है या अवैध रूप से इनक संचालन किया जा रहा है। उन्होने कहा कि निरीक्षण के दौरान यदि मेडिकल स्टोरो का संचालन अवैध मिले तो इनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवही की जाय साथ की गई कार्यवाही से मुझे भी अवगत कराया जाये।