सख्ती: दिल्ली सरकार ने दो निजी अस्पतालों पर दर्ज कराया केस, चार एयरलाइंस के खिलाफ दी शिकायत, पुलिस बोली- लेंगे कानूनी राय

सख्ती: दिल्ली सरकार ने दो निजी अस्पतालों पर दर्ज कराया केस, चार एयरलाइंस के खिलाफ दी शिकायत, पुलिस बोली- लेंगे कानूनी राय



सार-कोरोना ऐप पर बेडों के बारे में गलत डेटा दिखाने के लिए दिल्ली सरकार ने दो निजी अस्पतालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। उसके खिलाफ डीडीएमए अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। 

विस्तार-कोरोना के बढ़ते मामलों से दिन-प्रतिदिन स्थिति बिगड़ती जा रही है। लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में बेड नहीं मिल रहे हैं। इस बीच कोरोना एपप पर बेडों के बारे में गलत डेटा दिखाने के लिए दिल्ली सरकार ने दो निजी अस्पतालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। उसके खिलाफ डीडीएमए अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। 



वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली सरकार ने चार बड़े एयरलाइंस कंपनियों के खिलाफ मामला दर्ज कराने के लिए शिकायत दी, लेकिन दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की है। पुलिस का कहना कि पहले कानूनी राय लेंगे। दरअसल, दिल्ली सरकार ने इंडिगो, विस्तारा, स्पाइसजेट और एयर एशिया के खिलाफ यात्रियों की कोरोना जांच मे गड़बड़ी को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराने की शिकायत दी है। सरकार का कहना हे कि महाराष्ट्र से दिल्ली आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच में गड़बड़ी पाए जाने पर इन एयरलाइंसों के खिलाफ शिकायत की है। 

24 घंटे में लगभग 25,500 मामले

दिल्ली में कोरोना हर रोज अपना ही रिकॉर्ड तोड़ रहा है। हालात लगातार बदतर होते जा रहे हैं। इसी बीच रविवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेसवार्ता कर वर्तमान स्थिति के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में 24 घंटे में लगभग 25,500 मामले सामने आए हैं। संक्रमण दर की रफ्तार बढ़कर करीब 30 प्रतिशत पहुंच गई है।

अमित शाह से राजधानी में बेड बढ़ाने की मांग की

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार की ओर से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से राजधानी में बेड बढ़ाने की मांग की है। बताया कि अगले कुछ दिनों में राजधानी को छह हजार ऑक्सीजन बेड मिल जाएंगे। प्रेस वर्ता में मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार को साथ खड़े रहने के लिए शुक्रिया कहने के साथ ही ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि अभी कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ने की गति जारी है। ज्यादा चिंता की बात यह है कि पॉजिटिविटी रेट 30 प्रतिशत बढ़ गया है।

दिल्ली में आईसीयू बेड की कमी

पिछले 24 घंटे में संक्रमण दर 24 से बढ़कर 30 प्रतिशत हो गया है। कोरोना के लिए जो बेड रिजर्व है वह काफी तेजी से खत्म हो रहे हैं। आईसीयू बेड की दिल्ली में कमी हो गई है। 100 से भी कम आईसीयू बेड खाली हैं। ऑक्सीजन की भी दिल्ली में काफी कमी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक निजी अस्पताल ने शनिवार को बताया था कि उनके पास ऑक्सीजन की कमी है। शनिवार की रात दिल्ली में बड़ी त्रासदी होते-होते बची। केंद्र सरकार से जो मदद मिली है उसका शुक्रिया। 

Popular posts
अदाणी फाउंडेशन द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाकर दी गयी आई फ्लू से बचाव एवं उपचार की जानकारी
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा प्रतियोगिता परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी, युवाओं के सपनों को लगेंगे पंख
Image
RV NEWS LIVE के खबर का हुआ असर सीवान में आया नया मोड़, श्रवण कुमार ने पहले अपनाया था मुस्लिम धर्म फिर से पुनः लौट आया अपने हिंदू धर्म में
Image
सिंगरौली मध्यप्रदेश एनसीएल अमलोरी जीएम ऑफिस के कैम्पस में टायर स्क्रैप में भीषण आग
Image
मोरवा में हुए गोली कांड के आरोपी को पकड़ने में लगी पुलिस, जगह-जगह दे रही दबिश,घटना के बाद विपक्षी दलों ने बनाया मुद्दा, सिंगरौली से लेकर प्रदेश तक की राजनीति गरमाई
Image