रीवा में एक SDO द्वारा बंदूक की नोंक पर अपनी बहू को 3 दिन से बना रखा है बंधक,कोई या पुलिस जवान घर में जा रहा है तो कर रहा फायरिंग

 

रीवा में एक SDO द्वारा बंदूक की नोंक पर अपनी बहू को 3 दिन से बना रखा है बंधक,कोई या पुलिस जवान घर में जा रहा है तो कर रहा फायरिंग

जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय की खास रिपोर्ट


बंदूक की नोंक पर बहू को 3 दिन से बना रखा है बंधक, कोई घर में जा रहा तो कर रहा फायरिंग एसडीओ के घर के बाहर पुलिस।

जिला रीवा मध्य प्रदेश रिर्टन विश्वकाशी RV NEWS LIVE ब्यूरो न्यूज़ रीवा में एक SDO द्वारा अपनी बहू को बंदूक की नोंक पर तीन दिन से घर के अंदर बंधक बनाकर रखने का मामला सामने आया है. बेटी के फोन पर जब समधी उसे छुड़ाने पहुंचे तो सनकी ससुर ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से उन पर 3 गोलियां दाग दी। एक गोली उनके पैर में लगी. घटना की सूचना मिलते ही आसपास थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस जवान जैसे ही घर के अंदर जाने की कोशिश करने लगे, SDO ने फायरिंग करने लगा



पुलिस ने बताया कि रीवा शहर के समान थाना स्थित नेहरू नगर में एसडीओ सुरेश मिश्रा का घर है वह अपनी बहू को 3 दिन से घर में ही बंधक बनाए हुए हैं बहू ने अपने पिता श्रीनिवास तिवारी जिसकी उम्र 68 वर्ष है को फोन करके पूरी घटना की जानकारी दी गुरुवार दोपहर 12:00 वह अपने समधी एसडीओ सुरेश मिश्रा के घर पहुंचे उन्होंने एसडीओ से अपनी बेटी को छोड़ने की अपील की तो मिश्रा ने धमकी देते हुए कहा कि मेरे घर से भाग जाओ वरना गोली मार दूंगा जब श्रीनिवास तिवारी पीछे नहीं हटे तो एसडीओ मिश्रा ने तुरंत उनके ऊपर तीन गोलियों की फायरिंग कर दी

एक गोली गोली श्रीनिवास तिवारी के पैर में लग गई. वह मौके पर ही गिर कर दर्द से छटपटाने लगे. कुछ रिश्तेदारों ने उनको संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया. कोई भी घर के नजदीक जाने की कोशिश कर रहा तो वह रुक-रुककर फायरिंग कर रहा है. इसकी वजह से पुलिस आधे किलोमीटर दूर से लाउडस्पीकर के जरिए एसडीओ से अपनी बहू को छोड़ने की अपील कर रही है. लेकिन वह सुनने को तैयार नहीं. एसडीओ सुरेश​ मिश्रा की तैनाती डिंडौरी में है. बेटा भोपाल में रहता है. घर के अंदर सिर्फ बहू और ससुर हैं।


Popular posts
अदाणी फाउंडेशन द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाकर दी गयी आई फ्लू से बचाव एवं उपचार की जानकारी
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा प्रतियोगिता परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी, युवाओं के सपनों को लगेंगे पंख
Image
RV NEWS LIVE के खबर का हुआ असर सीवान में आया नया मोड़, श्रवण कुमार ने पहले अपनाया था मुस्लिम धर्म फिर से पुनः लौट आया अपने हिंदू धर्म में
Image
सिंगरौली मध्यप्रदेश एनसीएल अमलोरी जीएम ऑफिस के कैम्पस में टायर स्क्रैप में भीषण आग
Image
मोरवा में हुए गोली कांड के आरोपी को पकड़ने में लगी पुलिस, जगह-जगह दे रही दबिश,घटना के बाद विपक्षी दलों ने बनाया मुद्दा, सिंगरौली से लेकर प्रदेश तक की राजनीति गरमाई
Image