अदाणी फाउंडेशन के सहयोग से निःशुल्क कैंसर जांच सह परामर्श शिविर का आयोजन
जिला सिंगरौली से ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय की खास रिपोर्ट
जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश रिर्टन विश्वकाशी राष्ट्रीय हिन्दी समाचार पत्र (RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज़// पत्र माडा तहसील अंतर्गत उपस्वास्थ्य केंद्र, चौरा में विश्व कैंसर दिवस के मौके पर अदाणी फाउंडेशन के सहयोग से 4 से 10 फरवरी तक नि:शुल्क कैंसर रोग जांच सह परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित इस शिविर में महान इनर्जेन लिमिटेड से प्रभावित गांवों के लगभग 150 मरीजों की चिकित्सकों द्वारा कैंसर रोग की स्क्रीनिंग के साथ उन्हें कैंसर के संभावित कारणों, लक्षणों एवं उससे बचाव के प्रति जानकारी दी गयी। इस मौके पर ओरल, सर्वाइकल, ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित रोगियों की जांच के अलावा अन्य मरीजों की आवश्यक जांच के बाद उन्हें निःशुल्क दवा दी गयी।
इस मौके पर उपस्वास्थ्य केंद्र, चौरा के कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर डॉ प्रियंका सिंह और नगवा गांव स्थित प्राथमिक चिकित्सा केंद्र के डॉ अनिल मौर्य ने मरीजों को कैंसर के लक्षणों को पहचान पाने और रोकथाम से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी दी। शिविर में चौरा पंचायत के सरपंच श्री राजबली सिंह, स्थानीय विद्यालयों के शिक्षकों और विद्यार्थियों की उपस्थिति ने इस जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनाया।
कैंसर इस समय सबसे बड़ी स्वास्थ्य समस्या है और इसके बारे में जागरूकता का स्तर अभी भी बहुत कम है। रिपोर्ट के मुताबिक हर साल करीब 1करोड़ लोगों की मौत कैंसर से हो जाती है। विश्व कैंसर दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य कैंसर पीड़ित व्यक्तियों की संख्या में कमी लाना और इस बीमारी से होने वाली मृत्यु दर को कम करना है। डॉक्टरों के मुताबिक दिनचर्या में बदलाव, नियमित तौर पर जांच के साथ इस बीमारी के शुरूआती लक्षणों को पहचान कर इस जानलेवा बीमारी से बहुत हद तक बचा जा सकता है। कैंसर के लक्षण और बचाव से जुड़ी अन्य बातों के बारे में लोगों में जितनी जानकारी होगी, लोग कैंसर को उतना ही जल्द मात दे पाएंगे। डाक्टरों के मुताबिक अगर कैंसर की पहचान जल्दी हो जाए तो इलाज संभव है और उसके बाद स्वस्थ जीवन भी जिया जा सकता है।
दूसरी तरफ अमिलिया ग्राम के पंचायत भवन में भी अदाणी फाउंडेशन के सहयोग से मनोज प्रभाकर के नेतृत्व में एक स्वास्थ्य जाँच शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस दौरान कुछ मरीजों के आवश्यक जाँच के साथ-साथ रक्तचाप, हीमोग्लोबिन, ब्लड शुगर और मलेरिया की जाँच भी की गयी और मेडिकल टीम ने ग्रामीणों को स्वस्थ दिनचर्या, खान-पान के बारे में जानकारी दी। आसपास के गांवों से पहुंचे मरीजों के अलावा गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य परीक्षण कर उनका हीमोग्लोबिन जांच किया गया और आवश्यक दवाइयां दी गयी।
अदाणी फाउंडेशन द्वारा सामजिक उत्तरदायित्व के तहत इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन समय-समय पर सिंगरौली जिला के प्रोजेक्ट प्रभावित सभी गांवों में की जा रही है, ताकि काफी संख्या में स्थानीय किशोरियां, महिलाऐं, बच्चे और आमलोग लाभान्वित हो सके। स्थानीय ग्रामीणों का मानना है कि इस तरह के स्वास्थ्य शिविर के आयोजन से सुदूर गांव के गरीबों और वंचितों को काफी सहायता मिलती है और काफी संख्या में स्थानीय लोग लाभान्वित होते हैं।