36 वें स्थापना दिवस के अवसर पर टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड अमेलिया कोल माइंस परियोजना पिड़रवाह में रंगारंग कार्यक्रम का हुआ आयोजन
जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश से ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय
आम लोगों के साथ साथ तमाम क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व पत्रकारगण रहे मौजूद , मुख्य महाप्रबंधक एके शर्मा ने गिनाई कंपनी की उपलब्धियां
जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश रिर्टन विश्वकाशी राष्ट्रीय हिन्दी मासिक समाचार पत्र (RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज़ जिला मुख्यालय वैढन से 40 किलोमीटर दूर सरई तहसील के सूदूर अंचल पिड़रवाह में स्थापित टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड अमेलिया कोल माइंस परियोजना का 12 जुलाई को स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस आयोजन में आम लोग, विस्थापित जन , क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि समेत बड़ी संख्या में जिले भर के पत्रकारगण शिरकत किए। इस अवसर पर कंपनी प्रबंधन ने सांस्कृतिक कार्यक्रम और सहभोज का बड़ा ही भव्य आयोजन किया था। जहां पहुंचे सभी लोगों ने संगीत का आनंद लिया व सहभोज भी किया।
भारी संख्या में उपस्थित क्षेत्रीय जनों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के हर एक प्रस्तुति का खूब आनंद लिया।वहीं कार्यक्रम के आयोजनकर्ता , मुख्य महाप्रबंधक एके शर्मा ने 36 वें स्थापना दिवस पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित पत्रकार साथियों को संबोधित करते हुए कंपनी प्रबंधन की उपलब्धियों को गिनाया और क्षेत्र के लोगों से मिले भरपूर सहयोग की प्रशंसा करते हुए लोगों का आभार प्रकट किया। श्री शर्मा ने कहा कि कंपनी के स्थापना मे क्षेत्र के लोगों का अहम योगदान रहा है। जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। बिना क्षेत्रीय लोगों के सहयोग के किसी भी कंपनी के स्थापना व सुचारू रूप से संचालन की कल्पना कभी भी नहीं की जा सकती है।